बिना हेलमेट, लाइसेंस और प्रदुषण सर्टिफिकेट के बाइक चलाना भारी पड़ा भाजपा सांसद मनोज तिवारी को, कटा चालान

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक विंग ने तिरंगा बाइक रैली के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर हेलमेट नहीं पहनने, बिना लाइसेंस के बाइक चलाने और अन्य कागजात नहीं होने पर चालान जारी किया है.

भाजपा की ओर से देशभर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया था. दिल्ली में यह मध्य दिल्ली के लाल किला इलाके में आयोजित किया गया था.

पुलिस ने बताया कि तिवारी पर बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और बिना प्रदूषण व पंजीकरण प्रमाण पत्र के बाइक चलाने पर चालान किया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

मनोज तिवारी ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने पर वह जुर्माना भरेंगे.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज हेलमेट न पहनने के लिए बहुत खेद है। मैं चालान का भुगतान करूंगा। इस फोटो में वाहन की स्पष्ट नंबर प्लेट दिखाई दे रही है और स्थान लाल किला था. आप सभी से अनुरोध है कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं.”

तिवारी किसी और की बाइक चला रहे थे. इसलिए पुलिस ने बाइक के असली मालिक का भी चालान कर दिया.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!