पति-पत्नी ने मिलकर लूटा 2,000 किलो टमाटर
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में दर्ज टमाटर लूट मामले में एक कपल को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार कपल की पहचान भास्कर और उसकी पत्नी सिंधुजा के रूप में हुई है. इस मामले में रॉकी, कुमार और महेश की तलाश जारी है.
घटना 8 जुलाई को हुई थी. बदमाशों ने बेंगलुरु में एक किसान को धमकी देकर 2,000 किलोग्राम टमाटर ले जा रहे वाहन को लूट लिया था.
यह घटना बेंगलुरु के चिक्कजाला के पास आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी. किसान चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर शहर से कोलार बाजार में टमाटर की खेप लेकर जा रहा था.
टमाटरों पर नजर पड़ने के बाद बदमाशों के गिरोह ने गाड़ी का पीछा किया था. बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर किसान और गाड़ी के चालक के साथ मारपीट की थी. इसके बाद बदमाश टमाटर लेकर भाग निकले थे.
आरएमसी यार्ड पुलिस ने इस मामले को वर्कआउट करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य जुटाए. इसी के आधार पर केस खोला. जांच में एक कपल के शामिल होने की जानकारी मिली. इसमें भास्कर और सिंधुजा शामिल थे.
वही आरोपी दंपत्ति टमाटर लदा वाहन लेकर चेन्नई चले गए थे. वहां उन्होंने टमाटर की पूरी खेप बेच दी थी. इसके बाद कपल फरार हो गया था. पुलिस ने भास्कर और सिंधुजा को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)