आज यूपी में मनाया जा रहा ‘नो नॉन वेज डे’ (मास रहित दिवस), बंद है गोश्त की दुकानें

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

यूपी में आज ‘नो नॉन-वेज डे’ (मांस रहित दिवस) है. इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को की. आज प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे. अब आपको बताते है कि सरकार ने ऐसा फैसला क्यों लिया है. दरअसल, आज साधु टीएल वासवानी की जयंती है.

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ऑर्डर जारी किया है. विशेष सचिव ने यूपी के सभी मंडल आयुक्त, नगर आयुक्त और जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधु टी एल वासवानी की जयंती पर प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखे जाएं.

बता दें कि, कई मौकों पर मांस और शराब की दुकानें बंद रखी जाती हैं. ये दिन है – महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व. वहीं, कई मौकों पर शराब की दुकानें भी बंद रखी जाती हैं. कावड़ यात्रा के दौरान भी यूपी सरकार ने खुले में चल रहीं मांस की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!