TMC सांसद ने संसद परिसर में उतारी राज्य सभा के सभापति जगदीप धनकड़ की नकल, वीडियो आया सामने

The Hindi Post

शीतकालीन सत्र से सस्पेंड हुए विपक्षी पार्टियों के सांसद मंगलवार को संसद परिसर में धरना दे रहे थे. इसके बाद सांसद संसद के प्रवेश द्वार पर बैठ गए. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा हैं.

नकल उतारने के मामले में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है.

राज्यसभा सभापति ने कहा, “गिरावट की कोई हद नहीं है. मैंने एक वीडियो देखा टीवी पर एक बड़े नेता वीडियो बना रहे थे आपके, जब एक दूसरे सांसद नकल निकाल रहे थे. सदबुद्धि आए उनको. कुछ जगह तो बख्शो.”

बता दे कि जब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, मनोज झा, डी राजा, कार्ति चिदंबरम जैसे कई सीनियर नेता वहां मौजूद थे. जो वीडियो सामने आया हैं उसमें देखा जा सकता हैं कि राहुल गांधी, कल्याण बनर्जी द्वारा की जा रही मिमिक्री को अपने फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे.

बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में लगी सेंध को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है. इसी मांग को लेकर दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. इसी हंगामे के बाद 14 दिसंबर को राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन से शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया. इसके अगले दिन ही लोकसभा से कुछ सांसदों को निलंबित कर दिया गया. अब तक दोनों सदनों के 92 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं.

निलंबित हुए इन सांसदों की मांग है कि बीजेपी के जिस सांसद के पास पर आरोपी संसद में घुसे थे, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए और वो इसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारे खिलाफ ही एक्शन ले रही है. सांसदों का सस्पेंशन वापस लेने के लिए राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!