उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐀𝐍𝐒

The Hindi Post

देहरादून | भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत (56) के नाम पर मुहर लगी है। देहरादून में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह और दुष्यंत कुमार गौतम की निगरानी में हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। बताया जा रहा है कि आज ही सायं 4 बजे वह राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

तीरथ सिंह रावत संघ की पृष्ठिभूमि से भाजपा की राजनीति में आने वाले नेता हैं। छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रहा। संघ से जुड़े दायित्व निभाते हुए वह भाजपा की मुख्यधारा की राजनीति में आए। 1997 में पहली बार वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे। वह राज्य के मंत्री भी रह चुके हैं। वर्ष 2012 में चौबटाखाल विधानसभा सीट से चुनाव जीते। वर्ष 2013 से 31 दिसंबर 2015 तक वह उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गढ़वाल सीट से उतारा था और उन्होंने 2.85 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!