बाघिन ने पर्यटकों की जिप्सी पर किया हमला, मची चीख-पुकार
रामनगर | रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर एक बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी.
दरअसल, टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी की ओर जा रहा थी. ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी. बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की तरफ लपक पड़ी.
गनीमत रही कि बाघिन ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर लौट गई.
जब बाघ को आया ग़ुस्सा।#corbettnationalpark #ramnagar#Uttarakhand pic.twitter.com/j8QjYxHFHd
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) April 26, 2023
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रासलैंड क्षेत्र में एक बाघ घूम रहा है, उसके साथ बच्चे भी है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाघिन काफी सतर्क है.
डीएफओ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि वाहन चालक तथा जिप्सी स्वामी को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाया है. साथ ही उक्त वाहन व वाहन चालक को हमेशा के लिए पर्यटन जोन में प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की है.
आईएएनएस