टाइगर रिजर्व से निकलकर गांव तक पहुंचा बाघ, घर की दीवार पर जमाया डेरा, देखने वालों की उमड़ पड़ी भारी भीड़, देखें Video
यूपी के पीलीभीत में सोमवार देर रात को एक बाघ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में आ गया. जब लोगों ने उसे चलकदमी करते देखा तो वो हैरान रह गए. तुरंत वन विभाग और पुलिस को बाघ के बारे में बताया गया. वन विभाग ने फिलहाल इस बाघ को पकड़ लिया है पर उससे पहले यह घंटो आजाद घूमता रहा. इससे दहशत बनी रही.
इस बाघ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह दीवार पर आराम फरमाता हुआ नजर आ रहा है. आसपास गांव वालों की भारी भीड़ जमा है. हालांकि, पहले ही दीवार के चारों तरफ बाड़ेबंदी कर दी गई थी. ताकि बाघ किसी पर हमला ना कर दे. बाघ को अपने फोन में कैप्चर करने की होड़ भी देखने को मिली. जाल लगने के बाद, लोग बाघ का वीडियो रिकॉर्ड करने और उसकी फोटो खींचने में लगे रहे.
A tiger on a wall. But it’s real. The most difficult thing in such situation is to control humans not the wildlife. Scene is from nearby area of Pilibhit. Via @KanwardeepsTOI pic.twitter.com/IE8eXS1Brm
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 26, 2023
जानकारी के मुताबिक, घटना पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना की है. यहां बीती रात डेढ़-दो बजे के करीब एक बाघ को देखा गया था. जब वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया तो वह एक्शन में आ गई. तुरंत ही रस्सी, तार आदि के जरिए बाघ वाले एरिया को सील कर दिया गया. बाद में ग्रामीणों ने देखा कि बाघ एक घर के पास दीवार पर डेरा जमाए बैठा है. घंटों की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया. अब उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
Uttar Pradesh : The tiger, which came out of the Tiger Reserve forest in Pilibhit district and reached Atkona village in the night, is still resting on the wall of the Gurudwara. A huge crowd has gathered to see the Tiger. A security cordon has been created by the Forest… pic.twitter.com/lvGWH7VHmb
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 26, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क