तीन बार के बीजेपी विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ
नई दिल्ली | झारखंड के मांडू विधानसभा से तीन बार के भाजपा विधायक जय प्रकाश पटेल ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. वह बुधवार को दिल्ली स्थिति कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गए.
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पवन खेड़ा मौजूद थे.
झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जय प्रकाश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा.
वहीं जय प्रकाश पटेल ने कांग्रेस का हाथ थामने के बाद कहा कि मैंने 2019 के लोकसभा चुनाव में न सिर्फ बीजेपी बल्कि एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार किया. हमें लगा कि झारखंड के लोगों के लिए काम कर सकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
उन्होंने कहा कि मेरे पिता टेक लाल महतो अग्रणी योद्धा थे. हमें लगा कि एनडीए में जाने से उनके विजन को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन ऐसा माहौल नहीं बना. हम ‘इंडिया’ गठबंधन को झारखंड में मजबूत करेंगे.
माना जा रहा है कि प्रकाश पटेल को कांग्रेस हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. बीजेपी ने हजारीबाग सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. जायसवाल सदर विधायक हैं. हजारीबाग सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा संसद पहुंचे थे. इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.
आईएएनएस