आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं तीन बच्चियां, पुलिस ने दर्ज किया केस, देखे VIDEO

The Hindi Post

गाजियाबाद | गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी की लिफ्ट में 3 बच्चियां करीब आधे घंटे तक फंसी रही. परिजनों ने जब बच्चियों को ढूंढना शुरू किया को उन्हें इस बात का पता चला. काफी मशक्कत के बाद बच्चियों को बाहर निकाला जा सका.

बच्चियां इस हादसे के बाद काफी ज्यादा डरी हुई हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के प्रेसिडेंट और सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह हादसा 29 नवंबर (मंगलवार) को हुआ. लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में बच्चियों का रोते और परेशान होते हुए वीडियो रिकॉर्ड हो गया.

लिफ्ट से निकलने के बाद बच्चियां काफी डरी हुई थी. इस घटना के बाद परिजनों ने सोसाइटी के एओए पर लापरवाही और लिफ्ट का समय से मेटेनेंस ना करवाने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में यह साफ तौर पर लिखा है कि लिफ्ट मेंटेनेंस के नाम पर करीब 25 लाख रूपए सालाना खर्च होते हैं लेकिन बावजूद उसके अगर इस तरीके के हादसे हो रहे हैं तो इस लापरवाही के जिम्मेदार एओए के अध्यक्ष और सचिव ही हैं. इसलिए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!