भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान के जैसलमेर में तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वही चौथे दोस्त को गंभीर चोटें आई है. सभी गुजरात के रहने वाले थे.

चारों तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना करके लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा घने कोहरे के कारण हुआ. एक अज्ञात वहां ने इन युवकों की गाड़ी में टक्कर मार दी थी जिसके कारण हादसा हुआ.

हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. चारों युवक कार में ही फंस गए. क्षतिग्रस्त कार से युवकों को निकालने में राहगीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

यह घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना बोर टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग -68 पर हुई. पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ”सोमवार सुबह करीब 7 बजे विष्णु भाई (49) पुत्र रमन पटेल, जितिन (48) पुत्र गिरिधर पटेल, विष्णु (50) पुत्र प्रह्लाद भाई पटेल और जिग्नेश कुमार (50) पुत्र चंदू सुथार, तनोट माता के दर्शन कर कार से गुजरात लौट रहे थे. बोर टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले उनकी कार को विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी.”

स्थानीय लोग चारों लोगों को धोरीमन्ना अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया. तीनों अहमदाबाद के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल चौथे यात्री विष्णु भाई (49) को प्राथमिक उपचार के बादडीसा (गुजरात) के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, सुबह घने कोहरे के कारण कार किसी बड़े वाहन से टकरा गई. इससे उसका बोनट उड़ गया. जिस वाहन से कार की टक्कर हुई उसकी तलाश की जा रही है और हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की जांच की जा रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!