“दारू पीने वाले झूठ नही बोलते..” मध्य प्रदेश के आबकारी अधिकारी का बयान वायरल
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आबकारी अधिकारी का मानना है कि दारू पीने वाले झूठ नही बोलते। आबकारी अधिकारी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दरअसल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने में लोगो की कम रुचि को देखते हुए, खंडवा जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी। बिना वैक्सीन लगवाए, राशन की दुकानों पर राशन देने पर रोक लगाई गई है। शराब भी उन्हीं को मिलेगी, जिसने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवा लिए हो। इस आदेश को लागू कर दिया गया है।
जब इस बारे में मीडिया ने आबकारी अधिकारी आरपी किरार से पूछा कि कैसे वेरीफाई (सत्यापन) करेंगे कि शराब खरीदने वाले को वैक्सीन के दोनों डोज़ लग गए तो, उन्होंने कहा कि, “यह तो वह ईमानदारी से बोलेगा कि हा मेरे दोनो डोज़ लग गए है, और हिंदुस्तान में अधिकतर, हमारा खुद का अनुभव है कि दारू पीने वाला सही बोलता है, झूठ नही बोलता है, ग्राहक बोलेगा कि मेरे दोनो डोज़ लग गए है, उसको दारू दे (बेच) रहे है।
“लोकल प्रशासन ने जो यहा आदेश दिए है, उसके तहत हमने आदेश निकाला है कि जिसके दोनो डोज़ (कोरोना वैक्सीन) लग गए हो, उसी को हम दारू की बिक्री करेंगे। दारू खरीदने वाले से पूछता है सेल्समेन कि दोनों डोज़ लग गए…? अगर दोनों डोज़ लग जाते है तो हम उसको बिक्री कर रहे है। हर एक दुकान पर बोर्ड भी लगेगा, कि दोनों डोज़ जिसको लग गए हो उनको ही बिक्री करेंगे।”
यहां देखे वीडियो
Ye ninja verification technique leak nahi honi chahiye dusre desh ko.
pic.twitter.com/Jdf5y8pKmF— Rofl Gandhi 2.0 🚜🏹 (@RoflGandhi_) November 18, 2021