“दारू पीने वाले झूठ नही बोलते..” मध्य प्रदेश के आबकारी अधिकारी का बयान वायरल

The Hindi Post

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आबकारी अधिकारी का मानना है कि दारू पीने वाले झूठ नही बोलते। आबकारी अधिकारी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दरअसल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने में लोगो की कम रुचि को देखते हुए, खंडवा जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी। बिना वैक्सीन लगवाए, राशन की दुकानों पर राशन देने पर रोक लगाई गई है। शराब भी उन्हीं को मिलेगी, जिसने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवा लिए हो। इस आदेश को लागू कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जब इस बारे में मीडिया ने आबकारी अधिकारी आरपी किरार से पूछा कि कैसे वेरीफाई (सत्यापन) करेंगे कि शराब खरीदने वाले को वैक्सीन के दोनों डोज़ लग गए तो, उन्होंने कहा कि, “यह तो वह ईमानदारी से बोलेगा कि हा मेरे दोनो डोज़ लग गए है, और हिंदुस्तान में अधिकतर, हमारा खुद का अनुभव है कि दारू पीने वाला सही बोलता है, झूठ नही बोलता है, ग्राहक बोलेगा कि मेरे दोनो डोज़ लग गए है, उसको दारू दे (बेच) रहे है।

विज्ञापन
विज्ञापन

“लोकल प्रशासन ने जो यहा आदेश दिए है, उसके तहत हमने आदेश निकाला है कि जिसके दोनो डोज़ (कोरोना वैक्सीन) लग गए हो, उसी को हम दारू की बिक्री करेंगे। दारू खरीदने वाले से पूछता है सेल्समेन कि दोनों डोज़ लग गए…? अगर दोनों डोज़ लग जाते है तो हम उसको बिक्री कर रहे है। हर एक दुकान पर बोर्ड भी लगेगा, कि दोनों डोज़ जिसको लग गए हो उनको ही बिक्री करेंगे।”

यहां देखे वीडियो 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!