इस युवक ने बचाई इमरान खान की जान! सामने आया वीडियो

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जब भाषण दे रहे थे और उन पर गोली चली, उस दौरान एक युवक हमलावर से भिड़ गया. इस शख्स ने हमलावर की बंदूक पीछे से पकड़ ली और नीचे कर दी. कहा जा रहा है कि इस वजह से निशाना चूक गया. इसके बाद, हमलावर वहां से भाग खड़ा हुआ. पर इस युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसको पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा.

पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, हमलावर ने इमरान खान की तरफ निशाना लगा कर गोली चलाई थी. पकड़े गए हमलावर ने ऑन कैमरा बताया कि वो केवल इमरान खान को मारने आया था. उसने कहा कि इमरान खान पाकिस्तान की आवाम को गुमराह कर रहे थे इसलिए उसने यह कदम उठाया.

जो शख्स, हमलावर से भिड़ा था उसे अब पाकिस्तान में हीरो बताया जा रहा है. पाकिस्तान के लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इमरान खान के समर्थकों ने इस युवक को कंधे पर उठा लिया. सोशल मीडिया पर इस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो बता रहा है कि उसने कैसे पिस्तौल का एंगल बदला.

देखे वीडियो –

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!