बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में यह नई जानकारी आई सामने

बाबा सिद्दीकी की फाइल फोटो (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

पुणे | मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के 16वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है और उसकी पहचान गौरव अप्पुने के रूप में हुई है. गौरव की उम्र 23 साल है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गौरव ने हत्या की योजना बनाने के लिए कई बार अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी.

गौरव उन शूटरों के संपर्क में था जिन्हें बाबा सिद्दीकी की हत्या का ठेका दिया गया था. बाद में ये शूटर पीछे हट गए थे. क्राइम ब्रांच की टीम गौरव को बुधवार को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगेगी.

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. उन्हें उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.

इससे पहले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक गवाह को 5 करोड़ रुपये की धमकी वाला कॉल आया था. पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

गवाह ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा फोन किया था. कॉल करने वाले ने 5 करोड़ रुपये की मांग की थी. फोन करने वाले ने धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देगा.

इस बीच, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा हत्या के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर की तलाश में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है. अख्तर की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार कथित तौर पर राजस्थान से लाए गए थे. अब तक पांच हथियार जब्त किए जा चुके हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!