इस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने संन्यास लेने का किया एलान

Story By IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने घोषणा की है कि वह इस साल 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इस के बाद उनका 17 साल लंबे करियर समाप्त हो जाएगा.

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी दी.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सीजन होगा. बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए संन्यास लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. आइए इस सीजन को खास बनाएं.”

39 साल के साहा ने 2022-23 में बंगाल टीम के साथ विवाद के कारण टीम से दूरी बना ली थी. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव देबब्रत दास ने उन पर खेलने से बचने के बहाने बनाने का आरोप लगाया था. लेकिन इस सीजन में साहा ने टीम में वापसी की और रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में खेला.

भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (फाइल फोटो | आईएएनएस)

साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1353 रन बनाए. इसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. लंबे समय तक वह टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे लेकिन ऋषभ पंत के आने से टीम में उनकी जगह बनाना मुश्किल हो गया, हालांकि वह कई बार दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल होते रहे.

साहा ने दिसंबर 2021 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था और 2023 में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया था.

आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले, गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया. साहा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 2008 से हर आईपीएल सीजन में खेला है. उन्होंने पहले सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए भी खेला. 2014 के फाइनल में, जब पंजाब किंग्स उपविजेता बनी थी तब साहा ने 55 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाकर ऐतिहासिक शतक बनाया था.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!