शराब बिक्री में UP का यह जिला है नंबर वन, 10 महीने में बिकी 1,600 करोड़ की शराब

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

नोएडा | उत्तर प्रदेश के नोएडा ने शराब बिक्री के मामले में सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. 10 महीने के अंदर ही गौतम बुद्ध नगर में 1,600 करोड़ की शराब बिक्री हुई है.

पिछले साल के मुकाबले इस साल इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस आंकड़े की वृद्धि से आबकारी आयुक्त ने गौतम बुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस साल 2023-24 में 2,324 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था. अभी 10 महीने में हमने करीब 1,600 करोड़ रुपए के राजस्व को प्राप्त कर लिया है. अगर पिछले साल के मुकाबले हम बात करें तो इस समय तक हम 25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक हम दिए गए टारगेट तक पहुंच जाएंगे. जिले में पिछले 10 माह में 1 करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है, जिससे करीब 500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. पिछले 10 माह में 1 करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है. अंग्रेजी शराब से करीब 700 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. अंग्रेजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नंबर पर रहा है.

उन्होंने बताया कि बीयर से भी राजस्व की काफी प्राप्ति हुई है. पिछले 10 माह में बीयर की करीब 3 करोड़ 63 लाख कैन बेची गई है, जिससे आबकारी विभाग को करीब 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. आबकारी विभाग निरंतर राजस्व को बढ़ाने के लिए कार्य करता है. दिल्ली के नजदीक होने के बाद भी लगातार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!