इस देश ने पाकिस्तान में की एयर स्ट्राइक, आतंकी ठिकाने पर किया हमला

प्रतीकात्मक फोटो/फोटो क्रेडिट: (इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

ईरान ने मंगलवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तान के अंदर एक आतंकी समूह के “दो प्रमुख गढ़ों को नष्ट कर दिया” है. इस हमले में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया.

तस्नीम समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि पाकिस्तानी की धरती पर चल रहे जैश अल-धुल्म (जैश अल-अदल) आतंकी समूह के महत्वपूर्ण ठिकानों को मंगलवार को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया.

ईरानी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन का केंद्र बिंदु पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोह-सब्ज़ (हरा पहाड़) के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र था. यह क्षेत्र जैश अल-धुलम आतंकियों का गढ़ माना जाता है.

ईरानी मीडिया के अनुसार, जैश अल-धुल्म ईरान के दक्षिण-पूर्व में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के रस्क शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमले के लिए जिम्मेदार था. इस हमले में 11 ईरानी पुलिस जवान शहीद हो गए थे.

अभी तक पाकिस्तान की तरफ से एक हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पाकिस्तान ने न ही इस हमले की पुष्टि की है और न ही खंडन.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!