आम आदमी पार्टी के इन दो नेताओं को मिला दिल्ली में सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का निमंत्रण

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी. इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी को भी निमंत्रण दिया गया हैं.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया हैं. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली का सीएम कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम का ऐलान नहीं किया है. जानकारी के अनुसार, आज भाजपा विधायक दल की बैठक में साफ हो जाएगा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.

सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए कुल तीन मंच बनाए जाएंगे, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे. मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. वहीं, आम लोगों के बैठने के लिए 30 हजार कुर्सियां लगाई जाने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि 1.5 लाख लोगों के आने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है. इस तरह दिल्ली की कुर्सी पर 27 साल बाद अब भाजपा काबिज हो चुकी है. भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की हैं और आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें जीतने में कामयाब रही. जबकि, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!