शादी के चार साल तक नहीं हुए बच्चे, अब महिला ने दिया एक साथ चार बच्चों को जन्म

The Hindi Post

राजस्थान के टोंक में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां है.

आयुष्मान अस्पताल की डॉ. शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वजीरपुरा निवासी किरण कंवर (28) को रविवार रात 2 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उनके परिजन अस्पताल लेकर आए.

सुबह करीब छह बजे महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया.

डॉ. अग्रवाल के मुताबिक, तीन नवजातों का वजन 1 किलो 350 ग्राम है, जबकि चौथे का वजन 1 किलो 650 ग्राम है.

उन्होंने कहा, “इन बच्चों को स्पेशल मॉनिटरिंग की जरूरत है. 1 किलो 350 ग्राम वजन वाले तीन बच्चों को सुरक्षा के लिए जनाना अस्पताल रेफर किया गया है. चौथे को उसकी मां के साथ रखा गया है.”

किरण कंवर की शादी चार साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही वह गर्भवती नहीं हो रही थी. अब एक साथ चार बच्चों के जन्म से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है. चारों शिशु पूरी तरह स्वस्थ है.

मेडिकल साइंस में जुड़वां बच्चे या फिर तीन बच्चे होना तो सामान्य बात है. लेकिन चार बच्चों के एक साथ जन्म लेना यदा कदा ही सुनने या देखने को मिलता है. डॉक्टरों के अनुसार, 10 लाख प्रसवों में से एक ही मामला ऐसा होता है जब चार शिशु एक साथ जन्म ले.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!