शादी समारोह में मधुमक्खियों के हमले से मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, जान बचाने के पड़े लाले, VIDEO
मध्य प्रदेश के गुना में एक परिवार शादी की तैयारियां कर रहा था. सभी लोग व्यस्त थे. अचानक मधुमक्खियों ने परिवार के लोगों और मेहमानों पर हमला बोल दिया. इससे भगदड़ मच गई.
लोग जान बचा के भागे. जो नहीं भाग पाए वो मधुमक्खियों का शिकार बन गए. उनको मधुमक्खियों ने काट-काट कर जख्मी कर दिया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मधुमक्खियों को लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में लोग इधर से उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग जमीन पर लेटकर जान बचाते दिखाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुल्हन के पिता, भाई सहित कई रिश्तेदारों को मधुमक्खियों ने जख्मी कर दिया. इस घटना में कम से कम 25 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा जहां उनका इलाज जारी है.
Attack of honeybees! 🐝 Dozen people were injured and two are in ICU. But of course, that didn’t stop some from recording the video. 🤷♀️
Wedding in Guna, Madhya Pradesh.
pic.twitter.com/RPuo66gMjo— Cow Momma (@Cow__Momma) February 18, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर के कस्तूरी गार्डन में अग्रवाल परिवार बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था. प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि शनिवार को वो मैरिज गार्डन आ गए थे. मेहमान और रिश्तेदार एक दिन पहले से यहां ठहरे हुए थे. इसी जगह ठहरने, खाने-पीने से लेकर सारे इंतजाम किए गए थे. मगर, मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे भगदड़ मच गई. सब अस्त-व्यस्त हो गया.
मौके पर मौजूद रहे लोग दहशत में आ गए. प्रमोद अग्रवाल या उनके परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा होगा. फिलहाल यह खबर सुर्ख़ियों में बनी हुई है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क