“मिटटी देने के लिए किसी परमिशन की कोई जरुरत नहीं है….”, बोले मुख्तार के भाई, अफजाल अंसारी और DM के बीच हुई तीखी बहस, VIDEO
मुख्तार अंसारी का गुरुवार रात को निधन हो गया. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के अनुसार, मुख्तार की मौत का कारण मायोकार्डियल इंफार्क्शन (हार्ट अटैक) है.
आज यानि शनिवार को मुख्तार अंसारी को गाजीपुर (यूपी) के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.
उनके जनाजे के दौरान, भारी भीड़ उमड़ी पर जिला प्रशासन ने केवल परिवार के लोगों को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत दी.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी की प्रशासन के अधिकारियों से बहस हो रही है.
वीडियो में देखिए अफजाल अंसारी और महिला डीएम के बीच हो रही बहस हो.
“Mitti Dene ke liye kissi permission ki jarurat nhi hai”
DM of #Ghazipur was deciding who would bury #MukhtarAnsari and who would not, DM took the family members inside the cemetery and closed the gate, when MP #AfzalAnsari tried to take the people inside, DM is threatening to… pic.twitter.com/qab9w8eVUn
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 30, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क