देश में वर्त्तमान में कोरोना के हैं 3,424 सक्रिय मामले, जानिए आज कितने केस दर्ज हुए

फाइल फोटो | IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के कुल 227 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि पिछले दिन 201 मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

रिपोर्ट के अनुसार, इसी अवधि में, देश में कोविड से संबंधित 1 और मौत दर्ज की गई है, जिससे देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 5,30,693 पहुंच गया.

इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,424 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

देश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में 0.14 प्रतिशत है, जबकि दैनिक 0.18 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों में 198 रोगी ठीक हुए. नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है.

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,29,159 परीक्षण (कोरोना टेस्ट) किए गए.

पिछले 24 घंटों में दिए गए 1,11,304 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 220.05 करोड़ से अधिक हो गया.

आईएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!