एंबुलेंस पर आया दूल्हा, स्ट्रेचर पर रचाई शादी
रांची | झारखंड के गढ़वा जिले में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, इस शादी में दूल्हा एंबुलेंस में बैठकर अपनी दुल्हन को ब्याहने आया और उससे शादी रचाने के बाद फिर अस्पताल पहुंचकर भर्ती हो गया.
इस अनोखी शादी में दूल्हे ने स्ट्रेचर पर लेटकर सारी रस्में निभाई. मामला गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के बेलोपाती गांव का है. इसी गांव के रहने वाले सुदर्शन मिश्र के बेटे चंद्रेश मिश्र की शादी चैनपुर के पनेरीबांध गांव निवासी मिथिलेश मिश्र की बेटी प्रियंका मिश्र के साथ 25 जून को होनी तय हुई थी.
इससे पहले शादी की खरीदारी करते समय हुई एक सड़क दुर्घटना में चंद्रेश मिश्र घायल हो गए उनके कूल्हे की हड्डी खिसक गई. कूल्हे में फ्रैक्चर होने के बाद ऑपरेशन करके रॉड डाला गया. इन परिस्थितियों के बीच चंद्रेश ने तय तारीख को एंबुलेंस से पहुंचकर शादी की. रोड एक्सीडेंट के अगले दिन ही चंद्रेश का 23 जून को तिलक था.
एक्सीडेंट के बाद उपजी स्थितियों को देखते हुए परिजनों और पड़ोसियों ने चंद्रेश से तिलक और विवाह की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया पर चंद्रेश नहीं माने. वे सभी वैवाहिक कार्यक्रम निर्धारित समय पर ही तय कराने को अड़ गए. मुहूर्त पर स्ट्रेचर पर उठाकर दूल्हे को विवाह के मंडप में ले जाया गया और यहीं चंद्रेश की दुल्हन ने उन्हें वरमाला पहनाई. शादी के बाद दूल्हे को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आईएएनएस