ईरान और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने अब लिया यह एक्शन
इस्लामाबाद | पाकिस्तान और ईरान के बीच टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर मिसाइल से हमला किया था. इसके पर पाकिस्तान ने अपनी नाराजगी जताई है.
बुधवार को पाकिस्तान ने घोषणा की कि वह तेहरान (ईरान की राजधानी) से अपने राजदूत को वापस बुलाएगा. साथ ही यह भी घोषणा की कि वह ईरानी राजदूत को देश से बाहर निकाल रहा है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान ने ईरान से अपना राजदूत वापस बुलाने का फैसला किया है और पाकिस्तान में ईरानी राजदूत, जो फिलहाल ईरान में ही हैं, अब वापस पाकिस्तान नहीं लौटेंगे.”
यह घटनाक्रम तब सामने आया जब तेहरान ने ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग कर पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर स्थित “ग्रीन माउंटेन” के ठिकानों को निशाना बनाया. ईरान ने दावा किया कि उसने आतंकवादी संगठन के ठिकाने पर हमला किया और उसके मुख्यालय को नष्ट कर दिया.
इस्लामाबाद ने इसे ईरान द्वारा पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला माना और इस कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सिद्धांतों का उल्लंघन बताया.
बलूच ने कहा, “यह गैरकानूनी काम पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसका कोई औचित्य नहीं है. पाकिस्तान इस गैरकानूनी कृत्य पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार रखता है. परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से ईरान की होगी.”
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, प्रवक्ता ने यह भी खुलासा किया कि इस्लामाबाद ने आने वाले दिनों में पाकिस्तान और ईरान के बीच चल रही सभी योजनाओं को निलंबित करने का फैसला किया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस