भयानक घटना: पहले उतारा महिला को मौत के घाट फिर उसके शव से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर में, एक व्यक्ति ने न केवल एक महिला की हत्या कर डाली बल्कि उसके शव के साथ बलात्कार भी किया।
यह विचलित करने वाली घटना, तेलंगाना के चौतुप्पल (हैदराबाद के निकट) में सोमवार रात को हुई और आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, ई. हरीश गौड़ ने 28-वर्षीय महिला का कथित तौर पर मर्डर किया, जिसके बाद उसका बलात्कार किया। क्राइम की यह घटना एक ईट भट्ठे पर जो चौतुप्पल (यादाद्री भुवानगरी जिले) में स्थित है वहां हुई। यह स्थान हैदराबाद से 40 किलोमीटर दूर है।
यह जघन्य कृत्य, हरीश ने तब किया जब महिला का पति घर पर नहीं था। वो महिला के घर में घुस आया और उससे संबंध बनाने का दवाब डालने लगा। जब महिला ने हरीश से कहा कि वो उसकी इस हरकत को अपने पति को बता देगी तब उसने उसको मारा-पीटा। महिला के शरीर से अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि हरीश ने महिला की मौत हो जाने के बाद उसके शव से संभोग किया। क्राइम को अंजाम देने के बाद, हरीश मौके से उस महिला के जेवर भी भी ले भागा।
जब पीड़िता का पति घर पहुंचा तो वह यह देख कर दंग रह गया कि उसकी पत्नी का रक्त-रंजित शव पड़ा था। उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
सहायक पुलिस आयुक्त एन. उदय रेड्डी के अनुसार, पति-पत्नी नगरकुरनूल जिले के रहने थे और चौतुप्पल में रहकर पिछले 2 महीनों से गार्ड की नौकरी कर रहे थे।
वही, आरोपी सैंगरेड्डी जिले का रहने वाला है और पास की ही दूध डेयरी में काम करता था। जब महिला का पति घर से चला जाता था तब हरीश घर आने की कोशिश करता था। महिला को सोमवार को घर पर अकेला पाकर, हरीश घर में घुस आया। उसने पहले महिला का रेप करना चाहा पर असफल रहा। बाद में उसने उसको मौत के घाट उतार दिया। और फिर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि हरीश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 25-साल के हरीश को रेप, लूट और मर्डर की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसको आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे