व्यवसायी ने नया हेलीकाप्टर खरीदा, पूजन कराने मंदिर लेकर पहुंचा
हैदराबाद | आपने यह तो देखा ही होगा कि जब लोग नया वाहन खरीदते है तो उसे मंदिर ले जाते है है और पूजा-पाठ करवाते. ऐसा करना हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि कोई शख्स हेलीकाप्टर खरीदे और उसे मंदिर ले जाए. ऐसा ही कुछ हुआ है तेलंगाना में.
तेलंगाना के एक व्यवसायी ने नया हेलीकाप्टर खरीदा, उसमें परिवार सहित सवार हुए और मंदिर जा पहुंचे. यहां उन्होंने विशेष पूजा कराई.
प्रतिमा ग्रुप के मालिक बोइनपल्ली श्रीनिवास राव अपने परिवार के सदस्यों के साथ हेलीकाप्टर (एयरबस एसीएच-135 ) में बैठकर हैदराबाद से लगभग 100 किमी दूर यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे और विशेष पूजा में शामिल हुए.
तीन पुजारियों ने परिवार के सामने हेलीकॉप्टर की पूजा कराई. इस हेलीकाप्टर की कीमत 5.7 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. वाहन पूजन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
श्रीनिवास राव के रिश्तेदार – महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल विद्यासागर राव भी इस विशेष पूजा में शामिल हुए.
प्रतिमा ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम सेक्टर में उपस्थिति है. इनका एक मेडिकल कॉलेज और कई अस्पताल भी हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)