बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 साल के लड़के की निर्मम हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
नई दिल्ली | पटेल नगर इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर की उसके घर के पास ही दो किशोरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज कुमार नेगी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चाकूबाजी की यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दो नाबालिग आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद, एक और लड़का आता है और वीडियो में देख कर ऐसा लगता है कि उसके हाथ में कुछ है. वह मौके पर पहुंच कर पीड़ित पर हमला कर देता है.
हमला करने वाले दोनों नाबालिगों को बाद में भागते हुए देखा जा सकता है जबकि पीड़ित को लड़खड़ाते और जेब से अपना मोबाइल फोन निकालते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जल्द ही वह सड़क पर एक बाइक के पास गिर जाता है. उसकी पीठ पर एक चाकू फंसा हुआ दिखता है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, जब वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था, लोग उसकी मदद किए बिना ही वहां से गुजरते रहे.
A young life lost, again. Reason – he was protesting against two youths allegedly molesting her sister. Both the youths have been arrested. #Delhi #PatelNagar pic.twitter.com/lOVKm4agZa
— Aman Dwivedi (@amandwivedi48) October 29, 2022
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात 9.22 बजे पटेल नगर थाने में चाकू मारने की घटना की सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची. मनोज को सरदार पटेल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, पीड़ित के पिता चंदन सिंह नेगी के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 34 (समान मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनोज के पिता ने बताया है कि मनोज ने दोनों लड़को को बहन के साथ छेड़खानी करके पर टोका था. मनोज ने कुछ दिन पहले दोनों लड़को में से एक को थप्पड़ मार दिया था और साथ ही चेतावनी भी दी थी. उसने बहन के साथ छेड़छाड़ न करने की बात कही थी. इससे क्षुब्ध होकर आरोपी ने बदला लेने के इरादे से शुक्रवार की रात मनोज पर चाकू से हमला कर दिया. मनोज पर चाकू से कई वार किये गए. इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब मनोज कंप्यूटर क्लास से वापस घर आ रहा था.
आरोपी किशोरों को पकड़ लिया गया है और उनके पास से उस चाकू को बरामद कर लिया गया है जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने बताया कि अभी तक पीड़ित लड़की या उसके परिवार वालों की ओर से पटेल नगर थाने में छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न की कोई शिकायत नहीं की गई है. आगे की जांच चल रही है और अगर किसी अन्य व्यक्ति की ओर से कोई साजिश पाई जाती है, तो उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)