डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, दिखी ऊंची-ऊंची लपटें, धू धू कर….., VIDEO

तिरुवल्लूर | तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी डीजल या कच्चा तेल लेकर जा रही थी.
इस घटना के बाद तिरुवल्लूर और अरक्कोणम रूट पर चेन्नई सेंट्रल की ओर आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित ट्रेनों में मंगलुरु से आने वाली चेन्नई सेंट्रल मेल शामिल है जो सुबह 6:10 बजे चेन्नई पहुंचने वाली थी लेकिन इसे तिरुवल्लूर स्टेशन पर रोक दिया गया है.
Tiruvallur, Tamil Nadu: Rescue efforts are underway after a goods train derailed and caught fire near Tiruvallur railway station pic.twitter.com/UEyt29dmDM
— IANS (@ians_india) July 13, 2025
इसके अलावा, अशोकपुरम से आने वाली कावेरी एक्सप्रेस जो सुबह 6:45 बजे पहुंचने वाली थी, अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी है. नीलगिरी एक्सप्रेस जिसे सुबह 6:25 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचना था, तिरुवल्लनगाडू स्टेशन (तिरुवल्लूर जिले) में रुकी हुई है. वहीं, कोयंबटूर से आने वाली चेरन सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो सुबह 7 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचने वाली थी, भी अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी है. इस अचानक आई रुकावट ने यात्रियों की यात्रा को प्रभावित किया है और उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
स्थिति सामान्य होने तक इन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है.
आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. रेलवे अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग कैसे लगी.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गाड़ी में डीजल था. हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
IANS