कोविड के जिस वैरिएंट से चीन में हुई है मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी उसका केस मिला भारत में
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के जिस सब वेरिएंट BF.7 ने इस समय कहर बरपा रखा है, उसका केस भारत में भी मिला है.
भारत में अब तक बीएफ.7 वैरिएंट के तीन मामले सामने आए
BF.7 का पहला केस भारत में अक्टूबर में मिला था. गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने इस केस के बारे में जानकारी दी थी. इस साल अक्टूबर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा बीएफ.7 के पहले मामले की जानकारी दी गई थी. इसके बाद उसी (अक्टूबर) महीने बीएफ.7 का एक और मामला सामने आया था और नवंबर में इस वैरिएंट का तीसरा केस मिला था.
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट ने अनुसार, अब तक दो मामले गुजरात से और एक मामला ओडिशा से सामने आया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात की एक महिला इस नए वैरिएंट से संक्रमित है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क