मानहानि मामला: सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दी
अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को 2019 के ‘मोदी सरनेम’ वाले (अपने) बयान को लेकर अपने खिलाफ मानहानि मामले में दोषसिद्धि को चुनौती दी हैं.
उन्होंने मानहानि मामले में अपनी दो साल जेल की सजा के खिलाफ सूरत सत्र न्यायालय में अपील दायर की हैं.
कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी हैं और सजा पर फिलहाल रोक लगा दी हैं. कोर्ट ने उनकी जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी. अब 13 अप्रैल इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख है.
राहुल गांधी को 15,000 रूपए के निजी मुचलके पर जमानत मिली हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क