इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे समर्थकों ने कमांडर के घर से चुराए मोर, कहा – यह अवाम का पैसा…. देखें VIDEO
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा पाकिस्तान जल उठा है. इमरान की पार्टी – PTI के समर्थक पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन कर रहे है.
मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटो बाद उनके समर्थक कोर कमांडर के घर में घुस गए थे. उन्होंने कोर कमांडर के आवास पर हमला बोल दिया था. साथ ही जम कर लूटपाट की थी.
इस दौरान, एक प्रदर्शनकारी कोर कमांडर के गार्डन से मोर को उठा लाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को मोर को गोद में उठाए हुआ देखा जा सकता है.
जब रिपोर्टर उससे पूछता है कि वह मोर कहां से लेकर आ रहा है तो प्रदर्शनकारी कहता हैं यह कोर कमांडर के घर से लिया है. वह आगे कहता है, “यह अवाम का पैसा है जो उन्होंने चोरी किया था. हम अपना पैसे वापस लेकर जा रहे है.”
لاہور کے کور کمانڈر ہاؤس میں مظاہرین توڑ پھوڑ کے ساتھ لوٹ مار بھی کی اور لوگ چیزیں اٹھا کر اپنے ساتھ لے گئے۔ ایک شخص کور کمانڈر ہاؤس میں رکھا مور بھی اٹھا لایا۔#VOAUrdu #Lahore #ImranKhan pic.twitter.com/NUxDh3Nn1I
— VOA Urdu (@voaurdu) May 9, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क