सुनील सांगवान, जिनके कार्यकाल में बलात्कार-हत्या के दोषी राम रहीम को 6 बार पैरोल-फरलो मिली, वह भाजपा की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

Photo: IANS

The Hindi Post

सुनील सांगवान को भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधान सभा चुनाव का टिकट दे दिया है. वह हरियाणा की दादरी विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

हरियाणा भाजपा ने सुनील सांगवान को पार्टी टिकट मिलने पर खुशी जताई है और उन्हें शुभकामनाएं दी है.

अब आपको बताते है कि सुनील सांगवान है कौन? दरअसल, सुनील सांगवान हरियाणा की सुनारिया जेल के अधीक्षक थे.

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के अनुसार, रोहतक (हरियाणा) की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में बंद राम रहीम को 06 बार पैरोल व फरलो देने वाले पूर्व जेलर सुनील सांगवान को बीजेपी ने टिकट दी है. सुनील पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं

राम रहीम बलात्कार और हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा है.

‘द प्रिंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील सांगवान ने 02 सितंबर को भाजपा का दामन थाम लिया था. भारतीय जनता पार्टी ने 04 सितंबर की शाम को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में सुनील सांगवान का भी नाम शामिल था.

बता दे कि सुनील सांगवान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भाजपा ज्वाइन की है. उनके भाजपा में शामिल होते ही उन्हें विधान सभा चुनाव का टिकट मिल गया.

सुनील सांगवान 22 साल से ज्यादा समय से सरकारी सेवा में थे. उन्होंने 2002 में हरियाणा जेल विभाग ज्वाइन किया था. वह कई जेलों के अधीक्षक रह चुके हैं. इनमें रोहतक की सुनारिया जेल भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह यहां पांच साल रहे. यह वही जेल है जहां डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह अपनी दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार और पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की हत्या के लिए सजा काट रहा है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!