सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

गुरुग्राम । सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन के खिलाफ कथित तौर पर भ्रामक ट्वीट पोस्ट करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कुमार के खिलाफ 9 अगस्त को आईपीसी की धारा 153बी, 401, 469 और 505 (1) (सी) और आईटी अधिनियम की धारा 66-सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

साइबर क्राइम थाने की टीम ने कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने एक बयान में कहा, “यह ट्वीट 8 अगस्त को @मुकेशकेआरडी द्वारा शेयर किया गया था. यह ट्वीट निराधार, असत्य और भ्रामक है. इस पर संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.“

कुमार ने कथित तौर पर ट्वीट किया था कि गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को अल जजीरा समाचार चैनल से फोन आया और उन (पुलिस आयुक्त) पर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा रहा है.

कुमार ने दावा किया कि फोन आने के बाद वह इतनी दबाव में आ गई कि उन्होंने हिंदुत्व संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दी.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!