यूपी: सरकारी स्कूल में छात्रों ने पढ़ी नमाज, प्रिंसिपल को किया गया सस्पेंड

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्रों ने (स्कूल में) नमाज पढ़ी. जब इस मामले का वीडियो सामने आया तो हंगामा मच गया. इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया.

स्कूल में नमाज पढ़ने का यह मामला शुक्रवार का है, जबकि प्रिंसिपल को अगले दिन निलंबित किया गया.

जिला स्तर के एक शिक्षा अधिकारी ने कहा, “स्कूल परिसर में नमाज अदा करना विभागीय दिशानिर्देशों के खिलाफ है.”

स्कूल परिसर में छात्रों के एक समूह के द्वारा कथित तौर पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरुण कुमार ने कहा, “शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नेपियर रोड, बेसिक शिक्षा नगर क्षेत्र-4, लखनऊ में कुछ बच्चों ने नमाज अदा की थी. यह विभागीय दिशानिर्देशों के विपरीत है. स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी स्कूल में नमाज पढ़े जाने की पुष्टि की है.”

नगर क्षेत्र जोन-4 लखनऊ के खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कटियार द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि कुछ बच्चों ने स्कूल परिसर में नमाज पढ़ी थी.

जांच अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या मीरा यादव को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

बीएसए ने कहा, “इसके अलावा, स्कूल की अन्य शिक्षिकाओं – तहजीब फातिमा और ममता मिश्रा – को भी उक्त कृत्य में भागीदार मानते हुए सख्त चेतावनी जारी की गई है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!