सूटकेस में छुपा कर गर्लफ्रेंड को हॉस्टल में ले जाने का प्रयास करते रंगे हाथ पकड़ा गया स्टूडेंट

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

उडुपी | कर्नाटक के उडुपी जिले के मणिपाल में एक इंजीनियरिंग छात्र को अपनी गर्लफ्रेंड को छात्रावास के कमरे में ट्रॉली बैग में छुपा कर अंदर लाते हुआ रंगे हाथ पकडे जाने के बाद कॉलेज के अधिकारियों ने निलंबित कर दिया। छात्रावास के अधिकारियों ने उस लड़की को भी निलंबित कर दिया है। युवती भी इसी कॉलेज में पढ़ती थी।

सूत्रों के मुताबिक, लड़का एक बड़ा ट्रॉली बैग लेकर हॉस्टल परिसर में आया था। जब वह लगभग अपने कमरे के नजदीक पहुंचा, तो केयरटेकर ने असामान्य रूप से बड़े ट्रॉली बैग को देखकर उस पर शक किया और लड़के से पूछताछ की।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूछताछ करने पर अचंभित लड़के ने केयरटेकर को समझाने की कोशिश की कि ट्रॉली बैग में कुछ चीजें उसने ऑनलाइन ऑर्डर की थीं। जवाबों से और अधिक संदेह होने वाले पर केयरटेकर ने उसे बैग खोलने के लिए कहा, जबकि इंजीनियरिंग छात्र ने अन्य मुद्दों पर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश की और किसी तरह बच निकला।

बैग की जि़प खोली तो सभी हैरान रह गए। उसमे लड़की छुपी हुई थी। वह बहार निकल आई। सूत्रों ने बताया कि लड़की डांसर होने के कारण खुद को ट्रॉली बैग में फिट होने में कामयाब रही। युवती भी इसी कॉलेज में पढ़ती थी।

सूत्रों के मुताबिक दोनों अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। घटना मंगलवार शाम की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अईाएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!