शिव नादर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र ने छात्रा को गोली मार खुद को भी मारी गोली

मौके पर मौजूद पुलिस (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा के शिव नादर विश्वविद्यालय से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक, यहां बीए थर्ड ईयर सोशियोलॉजी में पढ़ने वाले 1 छात्र ने अपनी साथी छात्रा को गोली मार दी और उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.

यानि शिव नादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र ने साथी छात्रा की गोली मारकर की हत्या कर दी. छात्रा की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को भी गोली मार ली. छात्र की भी मौत हो गई है. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा कानपुर की रहने वाली थी और छात्र अमरोहा का रहने वाला था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ने वाले अनुज (पुत्र लोकेश सिंह) निवासी ग्राम सोनगढ़ माफी थाना मंडी धनौरा धनोरा जनपद अमरोहा और साथ में ही पढ़ने वाली छात्रा दोनों ने करीब 1.30 से 2 के बीच डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बातचीत की और गले मिले.

इसके बाद अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी. लड़की को घायल अवस्था में तुरंत यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद अनुज ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली जिसकी उसकी मौके पर मृत्यु हो गई.

दोनों के परिजनों को सूचित किया गया है. अनुज और मृतक छात्रा पूर्व से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था. मौके पर फील्ड यूनिट पहुंच गई है. घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह पूरी घटना कॉलेज कैंपस के अंदर ही हुई है. फिलहाल पुलिस हर तरीके के जांच में जुटी हुई है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र के पास गन कहां से आई. पुलिस ने यह भी बताया कि छात्र और छात्रा काफी गहरे दोस्त बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद से कॉलेज कैंपस में काफी दहशत का माहौल है पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है.

शिव नादर कॉलेज ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में पड़ता है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!