जय श्रीराम बोलने पर छात्र की पिटाई, शिक्षक व स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

शहडोल | मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक छात्र के जय श्रीराम का नारा लगाने पर शिक्षक ने उसे पीट दिया. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शिक्षक और स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला बुढार थाना क्षेत्र का है.

शहडोल के एक निजी स्कूल में शनिवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र नितिन ने शिक्षक की अनुपस्थिति में जय श्रीराम का नारा लगाया था. यह नारा कक्षा के बाहर खड़े शिक्षक ने सुन लिया था. आरोप है कि शिक्षक ने पहले छात्र को डांटा और और फिर उसे पीट दिया.

छात्र नितिन और उसके परिजनों का आरोप है कि छात्र की ओर से शिक्षक अब्दुल वाहिद की स्कूल डायरेक्टर शरीफ नियाजी से शिकायत की गई, जिस पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्होंने छात्र को ही डपट दिया. इससे नाराज परिजन थाने पहुंच गए. उसके बाद स्थानीय लोगों तथा हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने नारेबाजी करते हुए शिक्षक और स्कूल डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग की. बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और गिरफ्तार भी कर लिया.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!