दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

The Hindi Post

गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इसके झटके उत्तर भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए.

किसी के हताहत होने या क्षति की कोई सूचना नहीं है.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म से 44 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है. भूकंप बुधवार दोपहर 2:50 बजे आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए.

यहां दिल्ली-NCR के क्षेत्रों में और उत्तर भारत में जहां भी भूकंप के झटके महसूस हुए वहां लोग सहम गए. वे अपने घरों से बाहर निकल आए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!