ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु आ रहे थे प्रयागराज, VIDEO

The Hindi Post

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (सूरत-छपरा के बीच चलती है) ट्रेन पर पथराव हुआ है. महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास ट्रेन को निशाना बनाया गया. यह घटना रविवार को हुई.

इस घटना के बारे में यात्रियों ने बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो पोस्ट करके बताया कि ट्रेन पर पथराव किया गया. पथराव की यह घटना तब हुई जब ट्रेन जलगांव (महाराष्ट्र) से प्रयागराज आ रही थी.

इसके बाद रेलवे पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन बी6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. अधिकारी के मुताबिक, कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो से तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पथराव की इस घटना के बाद यात्री सहम गए थे. जो वीडियो सामने आया है उसमें सुना जा सकता है कि वे सुरक्षा की गुहार लगा रहे है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!