जेल में मिला स्पाई कैम, सिम, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ हेडफोन, पेन ड्राइव, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भी है वहीं बंद

The Hindi Post

गुवाहाटी | असम के सेंट्रल जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेल से एक जासूसी कैमरा, एक स्मार्टफोन, एक सिम, एक कीपैड फोन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर, एक स्मार्टवॉच और कई अन्य चीजें बरामद हुई है.

असम पुलिस ने कहा कि उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के सेल (जेल) से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिले हैं. यह गैजेट उन लोगों के सेल से मिले है जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि एनएसए के तहत यहां बंद है.

कट्टरपंथी समूह “वारिस पंजाब दे” (डब्ल्यूपीडी) के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके चाचा सहित संगठन के दस सदस्य डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में पिछले साल मार्च से बंद है.

असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि जेल कर्मचारियों ने परिसर की तलाशी ली. तलाशी लेने के दौरान एक सिम और एक स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, एक टीवी रिमोट, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन, स्पीकर और एक स्पाई-कैम पेन आदि मिला. इन सबको जब्त कर लिया गया है.

हालांकि, सिंह ने अपने पोस्ट में अमृतपाल सिंह या “वारिस पंजाब दे” के नाम का जिक्र नहीं किया है.

उन्होंने X पर आगे लिखा कि यह पता लगाने का प्रयास जारी है कि ये अनधिकृत सामान जेल के अंदर कैसे पहुंचा.

चूंकि पंजाब के कट्टरपंथी संगठन के सदस्य डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है इसलिए जेल में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके तहत नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और खराब सीसीटीवी कैमरे या तो ठीक कर दिए गए है या बदल दिए गए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!