तेज रफ्तार कार जा गिरी नदी में, कार सवार पांच में से चार की दर्दनाक मौत, VIDEO

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

बिजनौर | उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार देर रात अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगनआर कार हरेवली स्थित राम गंगा नदी बैराज में गिर गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की डूबकर मौत हो गई.

मृतकों की पहचान खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ के रूप में हुई है. अफजलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर करीब रात आठ बजे अफजलगढ़ थाना अंतर्गत हरेवली राम गंगा नदी बैराज में पांच लोगों के डूबने की सूचना मिली थी. राहत-बचाव दल के साथ पुलिस मौके पहुंची.

डीएसपी ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम नूरपुर छिपरी के रहने वाले पांच लोग सफेद रंग की वैगनआर कार से अफजलगढ़ से नुमाइश देखकर घर वापस लौट रहे थे. हरेवली राम गंगा नदी बैराज पर चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार नदी में जा गिरी.

डीएसपी ने कहा कि हादसे में स्थानीय गोताखोर की मदद से सिकन्दर को सकुशल बचा लिया गया जबकि खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के शवगृह भेजा गया है. आगे की जांच जारी है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!