तेज रफ्तार कार जा गिरी नदी में, कार सवार पांच में से चार की दर्दनाक मौत, VIDEO
बिजनौर | उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार देर रात अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगनआर कार हरेवली स्थित राम गंगा नदी बैराज में गिर गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की डूबकर मौत हो गई.
मृतकों की पहचान खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ के रूप में हुई है. अफजलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर करीब रात आठ बजे अफजलगढ़ थाना अंतर्गत हरेवली राम गंगा नदी बैराज में पांच लोगों के डूबने की सूचना मिली थी. राहत-बचाव दल के साथ पुलिस मौके पहुंची.
In #Bijnor , a speeding car went out of control and fell into Ramganga Barrage.
Four out of five people in the car died due to drowning in water.
Police and local people engaged in rescue at night
Police station Sherkot case @bijnorpolice #accident #Rescue #UPNews pic.twitter.com/BtRKmQ9nxv— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) January 23, 2024
डीएसपी ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम नूरपुर छिपरी के रहने वाले पांच लोग सफेद रंग की वैगनआर कार से अफजलगढ़ से नुमाइश देखकर घर वापस लौट रहे थे. हरेवली राम गंगा नदी बैराज पर चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार नदी में जा गिरी.
डीएसपी ने कहा कि हादसे में स्थानीय गोताखोर की मदद से सिकन्दर को सकुशल बचा लिया गया जबकि खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के शवगृह भेजा गया है. आगे की जांच जारी है.
आईएएनएस