यूपी विधानसभा के विशेष सचिव की सड़क हादसे में मौत

The Hindi Post

यूपी विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे का निधन हो गया है. शुक्रवार तड़के वह सड़क हादसे का शिकार हो गए. वह लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे जब यह दुर्घटना घटी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजभूषण दुबे अपने बेटे के साथ अयोध्या जा रहे थे. उनका बेटा कृष्णा दुबे गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान उन्होंने कार ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी समय कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी पलटी खाते हुए दूसरी लेन में चली गई. इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया. वही कृष्णा को मामूली चोटें आई हैं. प्राइमरी इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. शव का पोस्टमॉर्टेम कराने के लिए उसे पोस्टमॉर्टेम हाउस भेजा गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

29 दिसंबर 2021 को बृजभूषण दुबे को शासकीय सेवा में उत्कृष्ट और सराहनीय योगदान के लिए अटल रत्न सम्मान से नवाजा गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!