अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने एस पी सिंह बघेल को बनाया उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी कीे करहल विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. अब भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश के खिलाफ चुनावी मैदान में एस पी सिंह बघेल को उतरा है.
बघेल करहल से चुनाव लड़ेंगे हालांकि बीजेपी की तरफ से उनके नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है पर चूकि वह नॉमिनेशन भरने पहुंचे थे तो यह कयास लग रहे है कि वह अखिलेश को टक्कर देंगे.
एस पी सिंह बघेल एक टाइम पर मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी हुआ करते थे. बघेल आगरा से बीजेपी की टिकट पर इस समय सांसद है. वह मोदी सरकार में मंत्री है. वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर भी तीन बार सांसद रह चुके है. इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश सरकार में भी मंत्री रहे है.
एस पी सिंह बघेल ने अखिलेश के बाद अपना नॉमिनेशन करवाया है. अब चूंकि वह बीजेपी से है और उन्होंने नॉमिनेशन भी करवाया है इसलिए यह कन्फर्म है कि वह अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क