UP: ओवैसी ने उठाया ऐसा कदम लगेगा कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन को झटका!

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो | फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यह निश्चित ही कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन के लिए झटका है.

जिन सात सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ने जा रही है वे हैं फिरोजाबाद, बदांयू, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, मेरठ और आजमगढ़. इन सभी सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है.

वरिष्ठ सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बदांयू सीट से शिवपाल यादव चुनाव लड़ेंगे. संभावना है कि आजमगढ़ सीट से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ेंगे.

एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शौकत अली ने 2024 में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन केवल इन सात सीटों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

By IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!