सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से भरा पर्चा, VIDEO
कन्नौज | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल समेत कई नेता मौजूद रहे.
कन्नौज के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक है. वह भाजपा में है. वह इस बार भी मैदान में हैं और नामांकन कर चुके हैं. अखिलेश यादव का मुकाबला उन्हीं से है.
दो दिन पहले यानि सोमवार को सपा प्रत्याशी के रूप में तेज प्रताप का नाम घोषित होने के बाद स्थानीय नेताओं में निराशा और नाराजगी दिखने लगी थी. इसलिए इस फैसले को पलटा गया और बुधवार शाम को अखिलेश यादव के नाम का एलान हुआ.
साल 2019 के लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा का गठबंधन था. मगर इसके बावजूद भाजपा ने डिंपल यादव को हरा दिया था.
Watch: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav files his nomination for the Lok Sabha elections from Kannauj. pic.twitter.com/H4IBraZZqP
— IANS (@ians_india) April 25, 2024
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जब 2000 में कन्नौज को अलविदा बोला था तब बेटे अखिलेश यादव को गद्दी सौंपी थी. 2012 में जब अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित कराया था. इसके बाद हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद बनी थी.
हालांकि 2019 में भाजपा के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर यह सीट उनसे छीन ली थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क