विनेश फोगाट के साथ कुछ ……………..: मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली | 17 महीने बाद बेल पर रिहा हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई स्टार पहलवान विनेश फोगाट का भी जिक्र किया.
सिसोदिया ने कहा कि मैं एक साल से जेल में टीवी ही देख रहा था. टीवी पर न्यूज के माध्यम से आप लोगों के बारे में पता चलता था. मैंने देखा कि देश के एक गांव से हमारी बेटी निकलकर खेलों में देश का परचम दुनियाभर में लहराती है और जब वह कहती है कि आपकी पार्टी के एक नेता ने हमें छेड़ा है तो आप उसे गिरफ्तार तक नहीं करते.
हमारी उस बेटी के खिलाफ सोशल मीडिया ट्रोलिंग करवाई जाती है. यह तानाशाही नहीं है तो क्या है बताइए. तानाशाही देखिए, उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता है. खिलाड़ी जंतर-मंतर पर बैठी रहती हैं. तानाशाही का चरम स्वरूप हमने देखा कि उस बेटी के साथ क्या हुआ. आज उसके आंसू बहें हैं तो कुछ तो खेल किया गया है.
हमारे देश की बेटी विनेश ने दुनियाभर में हमारा मान बढ़ाया। वह जंतर-मंतर पर खड़े होकर कहती है कि BJP के सांसद ने हमें छेड़ा है तो केंद्र सरकार उस सांसद को गिरफ़्तार तक नहीं करती।
इसके उलट सोशल मीडिया पर उस बेटी को ट्रोल किया जाता है। यह तानाशाही नहीं है तो और क्या है?
आज उस… pic.twitter.com/tEULbGqc6W
— AAP (@AamAadmiParty) August 10, 2024
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक था. इस चलते विनेश को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. उनके बाहर होने से भारत का एक और पदक पाने का सपना भी अधूरा रह गया. इसके बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया. विनेश ने X पर पोस्ट किया था. लिखा था, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई. माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी”
हालांकि, विनेश के चाचा महाबीर फोगाट ने कहा है कि वह जब भारत लौटेंगी तो उन्हें परिवार के लोगों द्वारा समझाया जाएगा और संन्यास का फैसला वापिस लेने को कहा जाएगा.
आईएएनएस