भारत-पाक सीमा पर हीट स्ट्रोक से जवान शहीद, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

The Hindi Post

जैसलमेर | भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है. बीएसएफ के जवान की जान जाने की वजह हीट स्ट्रोक बताई जा रही है. मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. बता दें कि इन दिनों बॉर्डर पर तापमान 50 डिग्री के पार हो गया है.

शहीद होने वाला जवान 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. जवान का नाम अजय कुमार था. वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के सारू गांव के रहने वाले थे. भीषण गर्मी की वजह से जवान की तबीयत खराब हुई और बाद में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया. उनके शव को रामगढ़ अस्पताल लाया गया.

जवान के शव का पोस्टमार्टम कराकर बीएसएफ के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को रामगढ़ से जोधपुर ले जाया जाएगा और जोधपुर से हवाई जहाज में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. रामगढ़ अस्पताल परिसर में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी.

आपको बताते चलें कि देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हीट स्ट्रोक चल रही है. पश्चिमी राजस्थान में कई जगह पारा 50 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!