नागिन का इन्तेकाम! एक युवक को नागिन ने चार बार काटा
यूपी के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां नागिन एक युवक को चार बार काट चुकी है. यह दावा युवक के परिजनों ने किया है. हार बार समय पर इलाज मिल जाने के कारण युवक की जान बच जाती है.
अब युवक और उसके परिवार में नागिन का डर बैठ हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रशेखर नाम के युवक को नागिन चार बार काट चुकी है. चंद्रशेखर का दावा है कि उसने खेत में नाग-नागिन को देखा था. फिर उसने सांप को मार दिया था. लेकिन नागिन बच गई थी. इसके बाद से ही नागिन बदला ले रही है.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के डाक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि चंद्रशेखर को साल भार में सांप चार बार काट चुका है. चंद्रशेखर को सबसे पहले 29 अगस्त को सांप ने काटा था. इसके बाद वह इलाज करवा के ठीक हो गया था.
इसके बाद सांप ने उसे फिर से 15 अक्टूबर को काट लिया था लेकिन चंद्रशेखर बच गया था. इस बार भी उसे सही समय पर इलाज मिल गया था.
इस घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे रिश्तेदार के यहां भेज दिया. लेकिन जब वह करीब एक महीने बाद लौटा तो नागिन ने 21 नवंबर को उसे फिर से काट लिया.
अब बात 3 दिसंबर की करते है. इस दिन भी सांप ने चंद्रशेखर को काटा था. युवक के पिता आनंद लाल ने कहा कि उनके बेटे को सांप चार बार काट चुका है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क