‘रसोड़े में कौन था’ के अंदाज में स्मृति ने राहुल पर कसा तंज

The Hindi Post

नई दिल्ली | सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ‘रसोड़े में कौन था’ का ट्रेंड बरकरार है, जिसे लोग अपने अलग-अलग अंदाज में पेश कर रहे हैं। रविवार को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस मजेदार गाने के एक अलग वर्जन को पोस्ट किया, जिसे राहुल गांधी पर तंज कसने के रूप में बनाया गया था।

ईरानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।

https://www.instagram.com/p/CEyAi41Hoeq/

वीडियो में, स्मृति ईरानी साल 2010 के लोकप्रिय धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन के मशहूर संवाद ‘रसोड़े में कौन था’ का लिपसिंक करते हुए दिखाई दे रही हैं। ठीक इसी तरह से बाकी के किरदारों में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को शामिल किया है। वीडियो के अंत में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ‘राहुल ही राशि है’ कहते दिख रहे हैं। ऐसा उन्होंने एक टेलीविजन न्यूज चैनल में अपने दिए इंटरव्यू में कहा था। उसी एक अंश को वीडियो में जोड़कर पेश किया गया है।

अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए स्मृति ने लिखा, “बस अब यही बचा था।”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!