दिल्ली के स्कूल में दो बच्चियों के कपड़े उतारने और क्लास में शौच करने वाले शख्स का पुलिस ने स्केच जारी किया
दिल्ली में एक स्कूल में घुस कर कथित तौर पर दो बच्चियों के कपड़े उतारने और फिर क्लासरूम में लघुशंका करने वाले शख्स का पुलिस ने स्केच जारी किया है। दिल्ली पुलिस इस शख्स को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक, इस शख्स ने क्लासरूम में घुस कर पहले दो लड़कियों के कपड़े उतारे और फिर पूरी क्लास के सामने शौच (लघुशंका) किया।
बताया जा रहा है कि जिन दो बच्चियों के साथ गलत काम किया गया वो 8 साल की है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित एक स्कूल में दो 8 साल की बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को समन भेजा है और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। यह कथित घटना तब हुई जब स्कूली बच्चे सुबह की असेंबली के बाद अपनी क्लास में बैठे टीचर के आने का इंतेज़ार कर रहे थे।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे