दिल्ली : स्वास्थ्यमंत्री के संक्रमित होने के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई की कमान मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने संभाली

0
338
इमेज: आप/ट्विटर (फाइल )
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संभाल ली है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को राधा स्वामी सत्संग परिसर में बनाए जा रहे 10 हजार बेड के कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना के उपचार और रोकथाम से जुड़ी प्रत्येक तैयारी की सीधी निगरानी स्वयं कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री मनीष को आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। हालांकि उन्होंने इससे पहले ही कोरोना उपचार से जुड़े कामों का निरीक्षण शुरू कर दिया था। वह बुधवार को शकूरबस्ती में स्थित रेल कोच के अंदर बनाए गए कोरोना आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कई विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

कोरोना रोगियों के उपचार हेतु की जा रही तैयारियों का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज हमने छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास ग्राउंड का निरीक्षण किया। यहां 10 हजार बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार हो रहा है। इस कोविड केयर सेंटर के एक हिस्से में ऑक्सीजन स्पोर्ट वाले बेड भी लगाए जाएंगे।

वही कोरोना उपचार के विषय में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में करोना की टेस्टिंग की आज दो महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं। टेस्टिंग के रेट घटाकर 2400 रुपये किए गए हैं। आज से दिल्ली में रैपिड ऐंटिजेन टेस्टिंग शुरू हुई, जिसके नतीजे 15 मिनट में आ जाते हैं। उम्मीद करता हूं कि अब दिल्ली के लोगों को टेस्टिंग की कोई समस्या नहीं होगी।

गौरतलब है कि न केवल सत्येंद्र जैन, बल्कि कालकाजी से आप विधायक आतिशी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। आतिशी पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना की रोकथाम से संबंधित कार्यों से जुड़ी हुई थीं।

आईएएनएस


The Hindi Post